Apra Ekadashi । अपरा एकादशी

श्रीकृष्ण भगवान ने अपरा एकादशी के बारे में युधिष्ठिर को बताया कि अपरा एकादशी पुण्य प्रदाता है और इस व्रत को विधिपूर्वक पूरा करने से बड़े-बड़े पातकों का नाश हो जाता है। ब्रह्मा हत्या से दबा हुआ, गोत्र की हत्या करने वाला, गर्भस्थ शिशु को मारने वाला, परनिंदक, परस्त्रीगामी भी अपरा एकादशी का व्रत रखने से पापमुक्त होकर श्री विष्णु लोक में प्रतिष्ठित हो जाता है।

आज अपरा एकादशी है आप भी आज के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए आज का व्रत पूर्ण करें और अपने पुण्य कोष में वृद्धि करें।

आपका जीवन सफल हो।

गुरु राहुलेश्वर । Guru Rahuleshwar
भाग्य मंथन । Bhagya Manthan

#apraekadashi #ekadashi #gururahuleshwar #rahuleshwar #bhagyamanthan #अपराएकादशी #एकादशी #गुरुराहुलेश्वर #भाग्यमंथन #astrologer #vedicastrologer #वैदिकज्योतिष

Comments

Popular posts from this blog

Aatmashod / आत्मशोध