Hanuman 12 Names । हनुमान द्वादश नामावली

।।जय सीता राम।।

आज मंगलवार है और मंगल को जन्में राम भक्तिरस में डूबे मंगलकारी अंजनीसुत पवनपुत्र हनुमान का दिन है। हनुमान जी का पूजन व उनका ध्यान सभी संकटो से निकालने वाला है इसलिए इनका एक नाम संकटमोचन हनुमान भी है। विश्व जब एक मृत्यु श्राप जैसी महामारी से ग्रसित है ऐसी अवस्था में भक्ति रस में डूबे राम रस के प्रेमी मातासीता के शोक का निवारण करने वाले हनुमान जी ध्यान पूरी सृष्टि का शोक हरण करने वाला है।

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी के हनुमत् द्वादश नाम स्तोत्र का पाठ करने से सभी प्रकार के भय और विपत्तियाँ समाप्त होती है और जीव सद्मार्ग पर चलता है।

।। हनुमत् द्वादश नाम स्तोत्रम् ।।
हनुमान अन्जनासूनु: वायुपुत्रो महाबल: ।
रामेष्ट:फाल्गुण सख: पिगंलाक्षोमितविक्रम: ।।
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोक विनाशक: ।
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा ।।
द्वादशैतानि नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन: ।
तस्य मृत्युभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत् ।।

( १ ) हनुमान - जिनकी ठुड्डी वज्र प्रहार से थोड़ी उठी हुई है।
( २ ) अन्जनासूनु - जिनकी माता का नाम अन्जनी है।
( ३ ) वायुपुत्र - जो पवन देव के पुत्र है ।
( ४ ) महाबल - जो साक्षात् इस सृष्टि पर बल के कारक है और जिनके पास अधाह बल है इसलिए उन्हें महाबल कहा जाता है।
( ५ ) रामेष्ट - जिनके अराध्य ईष्ट प्रभु राम है।
( ६ ) फाल्गुण सख: - जो अर्जुन के मित्र है।
( ७ ) पिंगाक्ष - जिनकी आंँखें लाल और भूरे रंग वाली है।
( ८ ) अमित विक्रम: - युद्ध स्थली में जो अमिट है और युद्ध स्थली में जिनके पराक्रम और शक्ति का कोई तोड़ नहीं ऐसे विक्रम और शक्तिशाली योद्धा ।
( ९ ) उदधिक्रमण - सुबह जब सूर्य उदय होते है तब उनका सर्वप्रथम सुन्दर और सौम्य दृश्य और मनोहरी आभा वाले ।
( १० ) सीताशोक विनाशक: - सर्वप्रथम अशोक वाटिका में पहुँच माता सीता को शोक से मुक्त करने वाले।
( ११ ) लक्ष्मण प्राणदाता - शक्ति बाण से पीड़ित लक्ष्मण जी को संजीवनी लाकर उनके प्राण बचाने वाले।
( १२ ) दशग्रीवस्य दर्पहा - रावण के दसों शीशों के अहंकार का नाश करने वाले।

आप सभी के लिए मंगलवार का दिन शुभ व मंगलमय हो।

।।नमो नारायण।।

गुरु राहुलेश्वर
भाग्य मंथन

#Hanuman12names #jaihanuman #veerhanuman #gururahuleshwar #bhagyamanthan #हनुमत12नाम #जयहनुमान #जयपवनपुत्र #गुरुराहुलेश्वर #भाग्यमंथन #vedicastrologer #astrology #वैदिकज्योतिष

Comments