Mother's Day 2020 । मातृ दिवस 2020
मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है। माँ हमारे जीवन का आधार है, हमारी शक्ति है और इस शक्ति की भक्ति हमें पूरे जीवन भर करनी चाहिए।
आज के दिन अपनी माता के सम्मान के साथ साथ मातातुल्य सभी स्त्रियों को आदर व सम्मान दें व अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करें।
।। मातृ देवो भवः ।।
गुरु राहुलेश्वर
भाग्य मंथन
Comments
Post a Comment