Shir Hari Vishnu । श्री हरि विष्णु

आज बृहस्पतिवार का दिन है जो कि नवग्रहों में बृहस्पति के अधिपत्य में आता है और बृहस्पति के आराध्य श्री हरि विष्णु है जो पूरी सृष्टि के रक्षक व पालन पोषण करने वाले दोनों है। जब जब पृथ्वी पर कोई आपत्ति या महामारी आती है तब तब विष्णु जी विभिन्न रुपों में अवतार लेकर पृथ्वी व पृथ्वी के जीवों की रक्षा करते है।
आईये इस मंत्र से द्वापर युग में विष्णु जी के कृष्ण अवतार का वंदन करें।

वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम् ।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् ॥

हिन्दी अर्थ:
कंस और चाणूर का वध करनेवाले, देवकी के आनन्दवर्द्धन, वसुदेवनन्दन जगद्गुरु श्रीक़ृष्ण चन्द्र की मैं वन्दना करता हूँ ।

गुरु राहुलेश्वर । Guru Rahuleshwar
भाग्य मंथन Bhagya Manthan

 #lordvishnu #gurubrahaspati #gururahuleshwar #bhagyamanthan #rahuleshwar #श्रीहरिविष्णु #श्रीकृष्ण #गुरुराहुलेश्वर #भाग्यमंथन #Vedicjyotish #astrologer #वैदिकज्योतिष

Comments