Shri Ganesh Mahima । श्री गणेश महिमा

श्री गणेश शिवजी और पार्वती के पुत्र हैं। उनका वाहन डिंक नामक मूषक है। गणों के स्वामी होने के कारण उनका एक नाम गणपति भी है। ज्योतिष में इनको केतु का देवता माना जाता है और जो भी संसार के साधन हैं, उनके स्वामी श्री गणेशजी हैं। हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं। गणेश जी का नाम हिन्दू शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य के लिये पहले पूज्य है। इसलिए इन्हें प्रथमपूज्य भी कहते हैं। गणेश कि उपसना करने वाला सम्प्रदाय गाणपत्य कहलाता है। 

गणपति आदिदेव हैं जिन्होंने हर युग में अलग अवतार लिया। उनकी शारीरिक संरचना में भी विशिष्ट व गहरा अर्थ निहित है। शिवमानस पूजा में श्री गणेश को प्रणव (ॐ) कहा गया है। इस एकाक्षर ब्रह्म में ऊपर वाला भाग गणेश का मस्तक, नीचे का भाग उदर, चंद्रबिंदु लड्डू और मात्रा सूँड है।

चारों दिशाओं में सर्वव्यापकता की प्रतीक उनकी चार भुजाएँ हैं। वे लंबोदर हैं क्योंकि समस्त चराचर सृष्टि उनके उदर में विचरती है। बड़े कान अधिक ग्राह्यशक्ति व छोटी-पैनी आँखें सूक्ष्म-तीक्ष्ण दृष्टि की सूचक हैं। उनकी लंबी नाक (सूंड) महाबुद्धित्व का प्रतीक है।

आप सभी के लिए बुधवार का दिन शुभ मंगलमय और विघ्नरहित हो ऐसी हम वक्रतुण्ड भगवान से प्रार्थना करते है।

जय श्री गणेश महाराज

गुरु राहुलेश्वर
भाग्य मंथन

#shriganesh #ganeshmantra #gururahuleshwar #bhagyamanthan #श्रीगणेश #गणेशमंत्र #गुरुराहुलेश्वर #भाग्यमंथन #vedicastrology #astrology #दैनिकज्योतिष #astrologer

Comments