Om Suryay Namah / ओऊम् सूर्याय नमः


 सूर्य प्रकाश का कारक एवं ऊर्जा का प्रतीक है और किसी जातक का ज्योतिषीय विश्लेषण करते समय इसे आत्मा का कारक माना जाता है। सूर्य की सप्त रश्मियाँ हमारे शारीरिक, बौद्धिक एवं आत्मिक विकास के अति आवश्यक है इसलिए सूर्योदय के समय हमें सूर्य दर्शन, सूर्य द्वादश नमस्कार और सूर्य को अर्घ्यं जरुर देना चाहिए।

आप सभी के लिए रविवार (सूर्य का वार) का दिन शुभ व मंगलमय रहे।
।। नमो नारायण ।।
गुरु राहुलेश्वर | Guru Rahuleshwar
भाग्य मंथन | Bhagya Manthan

Comments