आज सोमवार है जोकि भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। भगवान शिव का नीलकंठ स्वरुप इस जीवन की समस्याओं को प्रकट करता है और यह शिक्षा देता है कि विष रुप परेशानियाँ और समस्याऐं सभी के जीवन का हिस्सा है और इनके साथ सामन्जस्य बनाकर हमें जीवन को नियमों और कर्तव्यों का पालन करते हुए जीना पड़ता है।


आप सभी को भगवान नीलकंठ का आर्शिवाद प्राप्त हो आपका जीवन शुभ एवं मंगलमय हो।

।। नमो नारायण ।।

गुरु राहुलेश्वर | Guru Rahuleshwar
भाग्य मंथन | Bhagya Manthan

#neelkanth_mahadev #lord_shiva #guru_rahuleshwar #bhagya_manthan #गुरु_राहुलेश्वर #भाग्य_मंथन

Comments

Popular posts from this blog

Aatmashod / आत्मशोध