Posts

Showing posts from April, 2020

जीव तू मंच है प्रपंच का अब ज्ञान चक्षु खोल ले। Guru Rahuleshwar । Bhagya Manthan

Image
जीव जब जन्म लेता है तब उसे एक जीवन मंच मिलता है यह #मंच महाशक्ति माया का क्रीडा स्थल होता है जहाँ वह नित्य जीव को उलझाये रखने के नये नये #प्रपंच रचती है । जीव भरसक प्रयास करने पर इन प्रपंचों को समझ नहीं पाता है। जितना वह इस प्रपंच को समझने का प्रयास करता है वह उतना ही इनमे फंसता चला जाता है।  क्या सामान्य जीव और क्या साधू सन्यासी उसके लिए सब एक समान है उस महाशक्ति महामाया को समझने का जब भी किसी ने दम्भ भरा वह उसे मंच पर लाकर मायानगरी में प्रपंच ध्वनियों पर ऐसा नचाती है कि वह जीव अपनी सुदबुध भूल बैठता है। तंत्र मंत्र ज्ञानी नाना प्रकार की विधियों से उस शक्ति को समेटने का बाँधने का प्रयास करते है लेकिन यह भी एकमात्र प्रपंच से ज्यादा कुछ नहीं होता। शक्ति को बाँधने की कल्पना बिल्कुल उसी प्रकार है जैसे एक गागर में सागर को समा देने की कल्पना है।  उस महाशक्ति #महामाया पर आज तक कोई विजय प्राप्त नहीं कर पाया क्योंकि जय विजय तो स्वयं उसके आभूषण मात्र है और इसलिए यदि जीव को इन प्रपंचों से बाहर निकला है तो सरलता और विनम्रता धारण करनी होगी। निर्मल ज्ञान, सरलता और हृदय में सदैव विनम्रता

शंकराचार्य जयंती 28 अप्रैल 2020

Image
आप सभी को आदि शंकराचार्य जयंती की बहुत बहुत शुभकामनाएं गुरु राहुलेश्वर

Hanuman Gayatri Mantra । हनुमान गायत्री मंत्र

Image
शास्त्रों के अनुसार माँ गायत्री को वेदमाता माना गया है और गायत्री मंत्र को सभी मंत्रों की जननी बताया गया है। गायत्री मंत्र के नियमपूर्वक जाप करने से समस्त पापों का नाश होता है। पूर्व जन्म के संस्कारों के कारण हमें वर्तमान शरीर प्राप्त होता है और द्वादश राशियों में किसी एक राशि में हमारा जन्म होता है। प्रारब्ध कर्मों के प्रभाव के कारण सत्व, रज और सम गुणों के आधार पर वर्तमान जन्म में हमें अलग-अलग देवी देवताओं के प्रति रुचि स्वतः ही उत्पन्न होती है और ऐसे में उनके गायत्री मंत्र के अनुसार पूजन करना बहुत शुभ व तेजी से अच्छे परिणाम देने वाला साबित होता है। आज मंगलवार है और मंगलवार विशेष रुप से मंगल ग्रह और वीर हनुमान के पूजन के लिए जाना जाता है। हनुमान जी वीरों में वीर है और अष्टचिरंजीवी भी है और कलयुग में जागृत देवताओं में से एक है। इनके पूजन से जीव का अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण बढ़ता है, पापमार्ग से जीव तेजी से दूर होता है और सदमार्ग पर चलकर जीवन का सदुपयोग कर पाता है। गायत्री मंत्र का जाप करने के लिए  तीन समय मुख्य है जिसमें सर्वप्रथम प्रातःकाल, सूर्योदय से थोड़ी देर पहले मंत्र जाप शुरु

Akshay Tritiya । अक्षय तृतीया । Guru Rahuleshwar । Bhagya Manthan । गुरु राहुलेश्वर । भाग्य मंथन

Image
अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है। ऐसी भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर अपने अच्छे आचरण और सद्गुणों से दूसरों का आशीर्वाद लेना अक्षय रहता है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है। इस दिन किया गया आचरण और सत्कर्म अक्षय रहता है। भविष्य पुराण के अनुसार इस तिथि की युगादि तिथियों में गणना होती है, सतयुग और त्रेता युग का प्रारंभ इसी तिथि से हुआ है। भगवान विष्णु ने नर-नारायण, हयग्रीव और परशुराम जी का अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था। ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का आविर्भाव भी इसी दिन हुआ था। इस दिन श्री बद्रीनाथ जी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है और श्री लक्ष्मी नारायण के दर्शन किए जाते हैं। प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बद्रीनारायण के कपाट भी इसी तिथि से ही पुनः खुलते हैं। वृंदावन स्थित श्र

संकल्प जीवन निर्माण है और मन पर निर्भरता विनाश।

Image
संकल्प जीवन निर्माण है और मन पर निर्भरता विनाश। गुरु राहुलेश्वर भाग्य मंथन #gururahuleshwar #rahuleshwar #bhagyamanthan #गुरुराहुलेश्वर #राहुलेश्वर #भाग्य मंथन

मोक्ष क्या है? गुरु राहुलेश्वर, भाग्य मंथन । What is Moksha, Guru Rahuleshwar, Bhagya Manthan

Image
यह मोक्ष भी मनुष्य को कितना भ्रमित रखता है और निरन्तर कर्म के उस चक्र में बाँध कर रखता है जिससे मनुष्य इसकी कामना को लेकर निरन्तर कर्म करता रहे और सदैव यही आस लगा कर रखे कि कभी तो मोक्ष मिल जायेगा। इस पंचतत्व निर्मित शरीर में रहते हुए ही सभी वासनाओं से मुक्त हो जाना ही सही मायनों में मोक्ष है। ऐसा कोई मोक्ष है ही नहीं जिसका सम्बन्ध केवल मृत्यु के पश्चात् सिद्ध हो। मोक्ष का प्रभाव व आनन्द देखना है तो एक बार अपनी वासनाओं से स्वयं को मुक्त करके देखो निश्चित ही तुम्हे मोक्ष प्राप्त हो जायेगा। गुरु रुाहुलेश्वर भाग्य मंथन #gururahuleshwar #rahuleshwar #bhagyamanthan #गुरुराहुलेश्वर #राहुलेश्वर #भाग्यमंथन #moksha #मोक्ष

भगवान परशुराम जन्मोत्सव, गुरु राहुलेश्वर जी, Bhagwan Parahuram Janmotsava, Guru Rahuleshwar, Bhagya Manthab

Image
सभी देशवासियों को भगवान् परशुराम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु राहुलेश्वर भाग्य मंथन #gururahuleshwar #rahuleshwar #lordparshuram #bhagyamanthan #गुरुराहुलेश्वर #राहुलेश्वर #भाग्यमंथन #guruji #गुरुजी

Guru Suvichar, Guru Rahuleshwar, Bhagya Manthan, गुरु सुविचार, गुरु राहुलेश्वर, भाग्य मंथन

Image
अंहकार में डूबी सृष्टि करती पापाचार रोग विषाणु लेकर तब राहु करते वार प्रमादी संवत्सर में होगा भय का राज भयछाया में होगा सृष्टि का पुनः श्रृंगार श्रृंगार मध्य पुनः होगा भूमि में कम्पन मानस में होगी पीड़ा और होगा क्रन्दन भयराज की पूजा करके ढूढेंगे लोग उपाय सन्त भूमि पर जाकर श्रद्धा सुमन चढ़ाये अन्त समय होगी भयमुक्ति जल के द्वारा भयमल निकल पड़ेगा हरिद्वार से सारा गुरु राहुलेश्वर भाग्य मंथन #gururahuleshwar #rahuleshwar #bhagyamanthan #गुरुराहुलेश्वर #भाग्यमंथन #राहुलेश्वर #gurusuvichar #गुरुसुविचार

Who is actual friend and who is real enemy? Guru Rahuleshwar Ji, Bhagya Manthan

Image