आज सोमवार है जोकि भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सर्वोत्तम माना जाता है। भगवान शिव का नीलकंठ स्वरुप इस जीवन की समस्याओं को प्रकट करता है और यह शिक्षा देता है कि विष रुप परेशानियाँ और समस्याऐं सभी के जीवन का हिस्सा है और इनके साथ सामन्जस्य बनाकर हमें जीवन को नियमों और कर्तव्यों का पालन करते हुए जीना पड़ता है। आप सभी को भगवान नीलकंठ का आर्शिवाद प्राप्त हो आपका जीवन शुभ एवं मंगलमय हो। ।। नमो नारायण ।। गुरु राहुलेश्वर | Guru Rahuleshwar भाग्य मंथन | Bhagya Manthan #neelkanth_mahadev #lord_shiva #guru_rahuleshwar #bhagya_manthan #गुरु_राहुलेश्वर #भाग्य_मंथन
Posts
Showing posts from May, 2021
Om Suryay Namah / ओऊम् सूर्याय नमः
- Get link
- X
- Other Apps
सूर्य प्रकाश का कारक एवं ऊर्जा का प्रतीक है और किसी जातक का ज्योतिषीय विश्लेषण करते समय इसे आत्मा का कारक माना जाता है। सूर्य की सप्त रश्मियाँ हमारे शारीरिक, बौद्धिक एवं आत्मिक विकास के अति आवश्यक है इसलिए सूर्योदय के समय हमें सूर्य दर्शन, सूर्य द्वादश नमस्कार और सूर्य को अर्घ्यं जरुर देना चाहिए। आप सभी के लिए रविवार (सूर्य का वार) का दिन शुभ व मंगलमय रहे। ।। नमो नारायण ।। गुरु राहुलेश्वर | Guru Rahuleshwar भाग्य मंथन | Bhagya Manthan #guru_rahuleshwar #bhagya_manthan #surya_namaskar #happy_sunday #sunday_thoughts #गुरु_राहुलेश्वर #भाग्य_मंथन
Aatmashod / आत्मशोध
- Get link
- X
- Other Apps
जन्म और मृत्यु के बीच यह संसार का जो विस्तार है और यह पर नाना प्रकार के प्रपंच है केवल इनमें उलझे रहने के लिए यह जीवन नहीं मिला है। इस जीवन को सफल तभी बनाया जा सकता है जब जन्म-मृत्यु के बीच इन प्रपंचों को समझते हुए निष्कपट रुप से स्वयं पर आत्मशोध किया जाय और परमात्मा का हमें यहाँ भेजने का परम उद्देश्य समझा जाये। किसी भी कारण से यदि आप केवल इन प्रपंचो में ही फंसे रहते है और नियमित आत्ममंथन और आत्म शोध नहीं करते है तो परमात्मा द्वारा दिया गये इस जीवन का अपमान है। ।। नमो नारायण ।। गुरु राहुलेश्वर, भाग्य मंथन #guru_rahuleshwar #bhagya_manthan #jyotish #good_thoughts #atmashodh #गुरु_राहुलेश्वर #भाग्य_मंथन
Har Har Mahadev / हर हर महादेव
- Get link
- X
- Other Apps
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।। जिनकी मन के समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्दिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं, उन पवनपुत्र वानरों में प्रमुख श्रीरामदूत की मैं शरण लेता हूं। ।। नमो नारायण ।। गुरु राहुलेश्वर, भाग्य मंथन #guru_rahuleshwar #bhagya_manthan