Shani Jayanti 2020 । शनि जयंती 2020
आज दिनाँक 22 मई, 2020 शुक्रवार के दिन ज्येष्ठ मास की अमावस्या के दिन शनि जयंती पूरे देश में धूम धाम से मनायी जायेगी। इस दिन शनि देव के निमित्त व्रत उपवास रखने से शनि कृपा तो प्राप्त होती ही है और यदि कोई शनि देव के प्रकोप से पीड़ित है और किसी पर शनि साढ़े साती, शनि ढैय्या या कंटक योग बना हो तो उसे भी आज के दिन विधिपूर्वक व्रत उपवास व दान करने से शनि देव का आर्शिवाद प्राप्त होता है। आज के दिन वट सावित्री व्रत भी मनाया जाता है और जो विवाहित स्त्री आज के दिन वट सावित्रि व्रत को नियमों का पालन करते हुए रखती है तो उसे अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति भी होती है। कुल मिलाकर आज का दिन बहुत शुभ है इसका अच्छे से सदुपयोग करें और अपने जीवन को शुभ व मंगलमय बनायें। आप सभी को शनि देव जयंती और वट सावित्री व्रत की बहुत बहुत शुभकामनाएं। गुरु राहुलेश्वर । Guru Rahuleshwar भाग्य मंथन । Bhagya Manthan #shanijayanti2020 #vatsavitrivrat2020 #gururahuleshwar #bhagyamanthan #vedicjyotish #guruji #शनिजयंती2020 #वटसावित्रिव्रत2020 #गुरुराहुलेश्वर #भाग्यमंथन #वैदिकज्योतिष